scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: कश्मीर पर भारत के फैसले से त‍िलमि‍लाए पाकिस्तान का 'सीक्रेट प्लान'

वारदात: कश्मीर पर भारत के फैसले से त‍िलमि‍लाए पाकिस्तान का 'सीक्रेट प्लान'

घाटी में भारत ने जैसा चाहा वैसा किया. एक झटके में कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई और पाकिस्तान हाथ मलता रह गया. मगर मसला कश्मीर का है और पाकिस्तान चुप तो बैठेगा नहीं तो फिर इस बात की पड़ताल ज़रूरी है कि भारत के जवाब में पाकिस्तान के पास विकल्प क्या है. क्योंकि जिस अमेरिका की तरफ इस मसले पर पाकिस्तान उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा था. उसने तो दो टूक कह दिया कि ये भारत का अंदरुनी मामला है. तो फिर अब क्या करेगा पाकिस्तान, जानने के लिए देखिए वारदात.

Advertisement
Advertisement