बगदादी कहा हैं? है भी या नहीं? फिर अचानक एक ख्याल सवाल बन कर सामने आया कि क्या ये मुमकिन है कि बगदादी से हमारा आमना-सामना हो जाए? हम उस शख्स का इंटरव्यू कर सकें जो पूरी दुनिया के लिए छलावा बना हुआ है. हम उसी से ये जान सकें कि आखिर काट कार, जला कर, डुबो कर बारूद से उड़ा कर जान लेना कैसा जेहाद है? देखिए वारदात की खास पेशकश...