scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: तानाशाह का 'सौतेला कत्ल'

वारदात: तानाशाह का 'सौतेला कत्ल'

सौतेले भाई के कत्ल में किम जोंग उन के हाथ का नया मामला सामने आया है. यह दावा एक खुफिया एजेंसी ने किया है. सत्ता के भूखे किम जोंग उन पर ऐसा कोई पहला आरोप नहीं है. माना जाता है कि सत्ता में बने रहने के लिए नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने करीब 140 लोगों का कत्ल करवा चुके हैं. बताया जा रहा है कि अपने सौतेले भाई किम जोंग नाम के कत्ल की साजिश किम जोंग उन पिछले पांच सालों से रच रहा था वह चाहता था कि उसके सौतेले भाई की मौत भीड़भाड़ वाले इलाके में हो इसी वजह से उसकी हत्या को कुआलालंपुर के एयरपोर्ट पर अंजाम दिया गया. बता दें कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह के खौफ के चलते ही किम जोंग नाम विदेशी धरती पर गुमनाम जिंदगी जी रहा था. देखें किम जोंग उन पर वारदात की खास पेशकश...

Advertisement
Advertisement