गुजरात से बीजेपी के एक सांसद की मुलाकात दिल्ली की एक महिला वकील से होती है. एक रोज अचानक महिला वकील सांसद के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच जाती है. उसकी शिकायत के चौथे दिन ही सांसद महोदय भी दिल्ली पुलिस के पास पहुंच जाते हैं और महिला वकील के खिलाफ हनी ट्रैप का आरोप लगाते हैं.सांसद का कहना था कि महिला वकील ने उन्हें अपने घर में नशीली चीज पिला कर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना ली है. अब पुलिस को ये पता लगाना है कि इस पूरे मामले में ट्रैप कौन हुआ है? देखें 'वारदात'.