जिस मुल्क की तकदीर कोई एक अकेला शख्स लिखे. जिस मुल्क का कानून कोई एक अकेला इंसान बनाए. जिस मुल्क में इंसाफ किसी एक आदमी की मर्जी का मोहताज हो. उस मुल्क के उस शख्स की ताकत और दौलत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग और उनकी सनक के सारे किस्से तो कबके आम हो चुके हैं. अब उसी तानाशाह की बेशुमार दौलत की खबर भी छन-छन कर बाहर आ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस तानाशाह के पास एक पिगी बैंक है. जिसमें बेहिसाब दौलत है और इसी बेशुमार दौलत से तानाशाह की अय्याशी का और इंसानियत के लिए तबाही का सारा सामान इकट्ठा किया जाता है.