scorecardresearch
 
Advertisement

...और जासूस को आतंकी से प्यार हो गया!

...और जासूस को आतंकी से प्यार हो गया!

अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने उसे सीरिया में लड़ रहे आईएसआईएस के एक आतंकी की जांच का जिम्मा सौंपा था. जिस आतंकी का कच्चा-चिट्ठा उसे खोलना था वो जर्मनी से सीरिया आया था. और जिस अमेरिकी महिला को ये जिम्मा दिया गया था वो एफबीआई एजेंट थी. मगर न जाने कब जासूसी करते-करते उसे उसी आतंकवादी से सच्चा प्यार हो गया. सच्चा इसलिए क्योंकि ये एफबीआई का हनी ट्रैप नहीं था. बल्कि इस महिला ने उस आतंकी से बाकायदा निकाह कर लिया.

Advertisement
Advertisement