अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने उसे सीरिया में लड़ रहे आईएसआईएस के एक आतंकी की जांच का जिम्मा सौंपा था. जिस आतंकी का कच्चा-चिट्ठा उसे खोलना था वो जर्मनी से सीरिया आया था. और जिस अमेरिकी महिला को ये जिम्मा दिया गया था वो एफबीआई एजेंट थी. मगर न जाने कब जासूसी करते-करते उसे उसी आतंकवादी से सच्चा प्यार हो गया. सच्चा इसलिए क्योंकि ये एफबीआई का हनी ट्रैप नहीं था. बल्कि इस महिला ने उस आतंकी से बाकायदा निकाह कर लिया.