हरेक के मन में यही सवाल है, कल क्या होगा? यौन शोषण के मामले में बाबा राम रहीम को कल सजा होगी या फिर वो रिहा होंगे? रिहा हो गए तो ठीक पर अगर सजा हुई तो कल क्या होगा? जाहिर है कल के इस जवाब के बीच आज की रात खड़ी है. अब रात ढले, सुबह हो, अदालत बैठे तब कहीं जाकर जवाब मिले. लेकिन इस कल और कल के फैसल के लिए दो-दो राज्यों की सरकारों ने जो इंतजाम किए हैं वैसा आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में इसस पहले शायद ही कभी किसी बाबा के लिए किया गया हो.