डेरे के कर्ताधर्ताओं का कहना है कि बाबा रहाम रहीम के सिरसा वाले 700 एकड़ के डेरे में करीब 600 कंकाल हैं. दरअसल डेरे के अंदर जो मौत स्वाभाविक होती थी उसे मोक्ष के नाम पर बाबा डेरे के अंदर ही दफन करवा देता था. जबकि बहुत से लोग डेरे से आज भी रहस्यमयी तौर पर लापता हैं. शक है कि बाबा ने उन्हें मरवा दिया. इसलिए अब सवाल ये है कि पुलिस ये फर्क कैसे करेगी कि कौन सा कंकाल मोक्ष वाला है और कौन सा कत्ल वाला?