जुमैरा एमिरेट्स टावर होटल के कमरा नंबर 2201 में श्रीदेवी ने 24 फरवरी य़ानी गुरुवार की दोपहर को चेक इन किया. इसके बाद वो अपने कमरे में ही अकेली रहीं. एक बार भी बाहर नहीं निकलीं. कमरे से बाहर निकली तो बस उनकी मौत की खबर. ये खबर भी एक डॉक्टर ने दी. होटल के बाथटब में श्रीदेवी को बेहोशी के आलम में देखने के बाद उसी डॉक्टर ने सबसे पहले बताया कि उनकी मौत हो चुकी है. वो भी नेचुरल डेथ, वजह बताई कार्डियक अरेस्ट. लेकिन 48 घंटे बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत की वजह बाथटब में डूबना बताती है. दुबई पुलिस अब ये जानना चाहती है कि ये एक डॉक्टर की गलती भर थी या फिर कहानी कुछ और है?