हरियाणा के एक अरबपति की आठ महीने पहले अचानक मौत हो जाती है. मौत के बाद घर वाले उसका अंतिम संस्कार भी कर देते हैं. शादी के 18 साल बाद हुई इस मौत को लेकर किसी को कोई शक भी नहीं था. मगर उस अरबपति के मां-बाप को पता नहीं क्यों, ये यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनके बेटे की मौत नेचुरल है. उन्हें अपनी बहू पर शक था, मगर ना कोई सबूत ना गवाह. फिर पुलिस ने भी हाथ खड़े कर लिए थे. ऐसे में बुजुर्ग मां-बाप ने जासूस को ये केस सौंपा और उसके बाद जो कुछ हुआ उससे पुलिस भी चौंक गई.