scorecardresearch
 
Advertisement

आखि‍र क्या है 3 लाशों और उन 3 घंटों का सच?

आखि‍र क्या है 3 लाशों और उन 3 घंटों का सच?

दिल्ली के एक पॉश इलाके में शाम के वक्त सड़क किनारे कार खड़ी कर तीन दोस्त आपस में बातें करने लगते हैं. दिल्ली में उमस भरी गर्मी थी लिहाजा कार का इंजन और एसी दोनों चालू था. करीब तीन घंटे गुजर जाते हैं. इस दौरान तीनों दोस्त कार में ही बैठे होते हैं. फिर तीन घंटे बाद पुलिस आती है और कार से तीनों की लाश मि‍लती है. तीन लाश और इनसे जुड़े चार सवालों की एक पड़ताल.

vardaat: 3 dead bodies found in honda city car in delhi

Advertisement
Advertisement