एक बाघ जंगल से निकल कर बस्ती में पहुंच गया. हर तरफ ऐसा हाहाकार मचा मानो बस्ती तो बस्ती पूरे शहर में इमरजेंसी लग गई हो. इस बाघ को किसी ने मोहल्ले में देखा तो किसी ने दीवार पर. कहीं खेतों में बने उसके पैरों के निशान उसके होने की गवाही दे रहे हैं, तो कहीं लोग दूर से बाघ के साथ सेल्फी लेने का मौका भी नहीं चूक रहे. कुल मिला कर इस एक अकेले टाइगर ने पूरे पीलीभीत में इमरजेंसी लगा दी है.