scorecardresearch
 
Advertisement

बगदादी का टेरर टेप!

बगदादी का टेरर टेप!

'वारदात' में देखिए आईएसआईएस के खुरासान प्लान के तहत कैसे हिंदुस्तान में पैठ बनाने के लिए बगदादी के नुमाइंदे युवाओं को बरगला रहे हैं. उन्हें शबाब, कबाब और जिहाद का ऑफर दे रहे हैं.'आज तक' के हाथ जो टेरर टेप लगी है, उसमें आईएस खुरासान के इंडिया रिक्रूटर अब्दुल राशिद अब्दुल्ला की आवाज़ है. जो मज़हब की दुहाई देकर नौजवानों को जिहाद के लिए अफगानिस्तान बुलाने की पेशकश कर रहा है.

Advertisement
Advertisement