छत्तीस साल पहले एक फिल्म आई थी अंधा कानून. उस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक फॉरेस्ट ऑफिसर जां निसार ख़ान के किरदार में थे. जां निसार खान पर कत्ल का इलजाम लगता है और अदालत उसे 20 साल कैद की सज़ा सुना देती है. जां निसार खान सज़ा काट भी लेता है. लेकिन रिहा होने के बाद उसे पता चलता है कि जिसकी हत्या के लिए उसने 20 साल की सज़ा काटी थी वो तो ज़िंदा है. 36 साल बाद फिल्मी पर्दे के बाहर असली जिंदगी में ऐसी ही एक कहानी सामने आई है. कहानी मर्डर के एक ऐसे मामले की जो कभी हुई ही नहीं थी.
Thirty six years ago, a film came in Andha kanoon. In this film Amitabh Bachchan was a forest officer who played the role of Jan Nissar Khan. Nisar Khan is accused of murder and the court sentenced him to 20 years in jail. He serves the punishment. But after the release, truth came that the person who was dead is alive. 36 years later, a similar story came out in the real life.