scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: बाबा के कुकर्मों का विश्वविद्यालय

वारदात: बाबा के कुकर्मों का विश्वविद्यालय

देशभर में 200 आश्रम है उसके, उन 200 आश्रमों में 16 हज़ार रानियां हैं, और उन तमाम रानियों को वो नशे का इंजेक्शन देकर बंद कमरे में आशीर्वाद दिया करता था. ये कहानी है बाबाओं की जमात से निकले देश के सबसे ताजे बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित की. उन बाबा की जो अपने आश्रम में सात तालों में अपनी रानियों को कैद रखा करता था. लेकिन अब जैसे ही बाबा के रहस्यलोक का ताला टूटना शुरू हुआ आश्रम के अंदर से एक एक कर ये रानियां आज़ाद हो रही हैं और उनके साथ ही बाहर आ रही हैं बाबा की हैरान कर देने वाली कहानियां.

Advertisement
Advertisement