हिंदुस्तान ने पाकिस्तान के दिए तमाम जख्मों को भूला कर हमेशा उसकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. लेकिन पाकिस्तान है कि वो भारत के खिलाफ वक्त-बे-वक्त साजिश बुनता रहता है. जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाक सेना आए दिन सीज फायर तोड़ती रहती है. लेकिन अब 44 साल बाद राजस्थान की सीमा पर सरहद पार से खतरे के सिग्नल आ रहे हैं.
vardaat: after 44 years signal of terror from pakistan