सिर्फ दस मिनट की वजह से ईरान पर अमेरिका का हमला टल गया. वर्ना अमेरिका ने ईरान के तीन ठिकानों पर बमबारी करने की पूरी तैयारी कर ली थी. मगर ईरान पर अमेरिकी हमले को लेकर खतरा अब भी पूरी तरह से टला नहीं है. खबरों के मुताबिक दुनिया के बाकी ताकतवर देशों का साथ ना मिलने की वजह से अमेरिका ने भले ही ईरान पर बमबारी नहीं की, मगर ईरानी सैन्य ठिकाने अब भी उसके निशाने पर हैं. खबरों के मुताबिक अमेरिका ईरान पर साइबर हमले कर उसके मिलिट्री सिस्टम को जाम करने की कोशिश कर रहा है. वारदात में देखें इसी पर हमारी स्पेशल रिपोर्ट.
The recent tussle between Iran and America has created new tension. Media reports suggests, America had fully prepared to bomb three bases of Iran, but the threat to the American attack on Iran is still not completely halted. Iran military bases are still on the target of the America. US is trying to jam its military system by cyber attack on Iran. For more details watch video.