राजनीति.. रणनीति.. कूटनीति.. दंडनीति.. कुल मिलाकर अब ऐसी कोई नीति बची नहीं, जो अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर मार्शल किम जोंग उन को झुकाने के लिए अपनाई न हो. लेकिन अब जब सारी रणनीति सब नाकाम हो गई तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने निकाला है अपना खास ब्रह्मास्त्र. और ये ब्रह्मास्त्र है फूट डालो और राज करो. जी हां, जब सारी नीति फेल हो गई तो ट्रम्प ने नॉर्थ कोरिया की जनता को उसी के सुप्रीम लीडर के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि ट्रम्प की ये चाल मार्शल किम जोंग उन को बेचैन करने में कामयाब साबित होगी.