बाबारी मस्जिद और राम जन्म भूमि विवाद की ज़मीन अयोध्या के हिस्से में आती है. ज़मीन के उसी हिस्से के ज़ख़्मी बदन पर सियासत के बीज बोकर बरसों से हुकूमत की रोटियां सेंकी जा रही हैं. तारीख़ गवाह है कि जब भी इस विवाद में कोई नया मोड़ आया है हमारे नेता सबसे ज्यादा खुश हुए हैं. 92 से लेकर आज तक बस यही होता आया है. हमारे नेताओं ने इस विवाद को हल करने से ज्यादा कोशिशें इसे और विवादित बनाने में की हैं, तो 6 दिसंबर के इस मौके पर आइए 92 के उस मंज़र में झांकते हैं.
The Babri Masjid was a mosque in Ayodhya, the mosque was located on a hill known as Ramkot and a section of the Hindu community claimed that the Mughals destroyed a structure marking the birthplace of Rama (Ram Janmabhoomi) to build the mosque. The Babri Masjid Ayodhya dispute has been an emotive issue for decades and mired in a slew of legal suits involving Hindu and Muslim religious groups. On December 6, 1992, the mosque was demolished by frenzied kar sevaks who were mobilised by L K Advanis rath yatra. Watch this report on Babri Masjid demolition anniversary.