देश के पूर्व गृह राज्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता स्वामी चिन्मयानंद के मसाज कराने का अंदाज़ आखिरकार यूपी पुलिस को भी शर्मिंदा कर ही गई. उस उम्र में और इस अंदाज़ में मसाज कराने की तस्वीरें जब सारे देश ने देख ली, तब जाकर यूपी पुलिस को लगा कि चलो स्वामी जी को बुलाकर अब उन्हें कपड़े में भी देख लें. इसी के बाद गुरूवार को पहली बार स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी की टीम ने बुलाया और करीब सात घंटे तक यौन शोषण के इलज़ाम के बारे में पूछताछ की. हालांकि, गिरफ्तारी अब भी नहीं हुई है.