थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सोमवार को एक ऐसा खौफानक मंजर सामने आया, जिसने पूरी दुनिया को थर्रा दिया. एक मंदिर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल में हुए ब्लास्ट की असली साजिश का तो फिलहाल पता नहीं, लेकिन इस ब्लास्ट से इंसानियत जरूर फिर से लहूलुहान हो गई.
vardaat: bomb blast in bangkok near temple