दिल्ली पुलिस आजकल भैंसों के पीछे भाग रही है. ना सिर्फ भाग रही है बल्कि दिल्ली पुलिस के 10 जवान 9 भैंसों की तलाश में दिन-रात तबेले-तबेले भटक रहे हैं. खबर है कि कमिश्नर साहब ने खुद पुलिस वालों को चोरी हुई 9 भैंसों को ढूंढने के लिए कहा है. भैंसों को ढूंढने के लिए तीन महीने से पुलिस के जवान परेशान हैं.
vardaat: buffaloes of 15 lakh stolen from Delhi search operation continues