चीन के वुहान शहर की आबोहवा इन दिनों अचानक बदल गई है और इस बदली आबोहवा ने वैज्ञानिकों के कान खड़े कर दिए हैं. उनका ये मानना है कि शहर की हवा इसलिए बदली है क्योंकि वुहान में पिछले कई दिनों से चौबीसों घंटे लाशें जलाई जा रही हैं. और इसी की वजह से हवा में सलफर डाईऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ गई है. चीन के एक कारोबारी ने तो यहां तक दावा किया है कि चीन कोरोना से हुई मौत के आंकड़े दुनिया से छुपा रहा है और अब तक अकेले वुहान में 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. देखें वारदात.