scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: मानसून में आएगी कोरोना वायरस की दूसरी लहर?

वारदात: मानसून में आएगी कोरोना वायरस की दूसरी लहर?

कोरोना की वजह से भारत में आईपीएल टल गया. मगर खुद कोरोना भारत में आकर क्रिकेट के तीनों फार्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट, वन-डे और टी-20 खेलने में लगा है. मार्च-अप्रैल में कोरोना टेस्ट मैच खेल रहा था. मरीजों की रफ्तार टेस्ट की तरह ही धीमी गति से बढ़ रही थी. अब मई में फार्मेट बदला और कोरोना ने वन-डे खेलना शुरू कर दिया. मरीजों की रफ्तार भी वन-डे की तरह तेजी से बढ़ने लगी. लेकिन अब खबर है कि जून-जुलाई में यानी मॉनसून के दौरान कोरोना भारत में टी-20 की तरह खेलने जा रहा है. देश और दुनिया के तमाम वैज्ञानिकों ने अलर्ट किया है कि मानसून के साथ साथ कोविड-19 का दूसरा दौर शुरु हो सकता है. लिहाज़ा भारत को कोरोना की इस नई मुसीबत के लिए तैयार रहना होगा. वारदात में देखिए कि क्या मानसून में आएगी कोरोना वायरस की दूसरी लहर.

Advertisement
Advertisement