अब तक पांच बार उसने वीडियो जारी किया और फिर पांचों ही बार कैमरे पर सिर कलम कर दिया. पर ऐसा पहली बार है जब आईएसआईएस ने अपने छठे और सबसे ताजा वीडियो में एक साथ दो सिर दिखाए हैं और धमकी दी है कि अगर 72 घंटे के अंदर उसे बीस करोड़ डॉलर यानी लगभग 1200 करोड़ रुपये नहीं मिले तो वो दोनों सिर कलम कर देगा.
vardaat: custody of ISIS and demand of 1200 crore