दिल्ली के ट्रिपल मर्डर की वह पहेली आपको याद होगी, जिसमें कातिल वारदात के बाद जाते-जाते घर के बाहर घर का ही ताला लगाकर चला जाता है. फ्लैट में एक महिला और दो बच्चों की लाश तब सामने आती है, जब महिला का पति और घर का मालिक काफी मशक्कत के बाद घर में दाखिल होता है. ठीक आठ दिन अब ट्रिपल मर्डर की वो पहेली सुलझ गई है क्योंकि ताला खुलते ही असली कातिल सामने आ गया है.
vardaat: delhi police finds man who killed three a week ago and left door closed