लोग गिनती गिनवा रहे थे कि कितने हिंदू मरे कितने मुसलमान मरे. कोई ये नहीं बता रहा था कि कितने इंसान मरे. वैसे लोगों का क्या, जब शहर का कोतवाल ही नदारद हो और कोतवाल के लोग जलता और उबलता इलाका छोड़ कर गायब हो जाएं तो लाशें ही तो गिनने के लिए रह जाती हैं. तीन दिन से उत्तर-पूर्वी दिल्ली का एक बड़ा इलाका सुलग रहा है, जल रहा है, मर रहा है पर कमाल है जो दिल्ली के पुलिस कमिश्नर कुछ करते नज़र आ जाएं. देखिए वारदात में पूरी रिपोर्ट.