गुरूवार दोपहर दिल्ली के चिड़िय़ागर में एक नौजवान अचानक बब्बर शेर के बाड़े में जा कूदता है. अब बाड़े के अंदर नौजवान और शेर आमने-सामने हैं. जबकि बाड़े के बाहर बेबस भीड़ बस सांसें रोक कर दोनों को एकटक देखे जा रही है. एक इंसान और जानवर के दरम्यान जिंदगी और मौत के बीच शह और मात का ये खेल अब शुरू हो चुका था. किसी भी पल कुछ भी हो सकता था. इसके बाद अगले 15 मिनट तक शेर और नौजवान दोनों आमने-सामने रहे और फिर 15 मिनट जो कुछ हुआ बस समझ लीजिए कि वो किसी चमत्कार से कम नहीं था.