कहते हैं कि दीया बुझने से पहले फड़फड़ाता जरूर है. आतंकी संगठन आईएसआईएस की हालत अब ऐसी ही है. इराक और सीरिया दोनों ही मुल्कों में बगदादी के गुर्गे बुरी तरह से घिर चुके हैं. भागने के लिए रास्ता नहीं मिल रहा है तो दूसरी तरफ बगदादी के डर से सरेंडर नहीं करना चाहते.