एक तरफ आईएसआईएस बरबादी की कगार पर है तो दूसरी तरफ आईएसआईएस का दुश्मन नंबर 1 यानी अमेरिका नए राष्ट्रपति की सूरत में उम्मीदों के नए आसमान पर है. लेकिन अगर कोई ये कहे कि न तो आईएसआईएस बरबाद होगा और न ही अमेरिका की उम्मीद पूरी होंगी, तो बेशक आप हैरान हो जाएंगे. क्या इसके पीछे की कहानी, देखिए वारदात में.