वो किश्तों में रोती रही और उसका मोबाइल फोन उसकी सिसकियों को किश्तों में रिकॉर्ड करता रहा. नेशनल कबड्डी प्लेयर रोहित चिल्लर की पत्नी ललिता तो हमेशा के लिए खामोश हो गई. मगर मौत के बाद अब उसकी उसकी आवाज चारों तरफ गूंज रही है. पहली किश्त में खुदकुशी के लिए जहां ललिता ने अपने घरवालों से माफ़ी मांगी थी. वहीं, दूसरी किश्त में उसने अपना दर्द बयान किया है.