भारतीय फौज के जांबाज़ कमांडो ने अभी तो बस ज़रा सा ट्रेलर ही दिखाया था कि पाकिस्तान में बैठे भारत के दुश्मनों के पसीने छूट गए. उन्हें अपनी मौत का खौफ इस कदर डराने लगा कि हमले के कुछ ही घंटे बाद सारे के सारे अपने घरों से निकल कर बिलों में जा छुपे हैं.