scorecardresearch
 
Advertisement

ISIS का कहर: 175 लोगों को एक साथ मारी गोली

ISIS का कहर: 175 लोगों को एक साथ मारी गोली

जैसे-जैसे सीरिया और इराक में आईएसआईएस की जमीन खिसकती जा रही है उसका सरगना अबू बकर अल बगदादी और ज्यादा बेरहम होता जा रहा है. अब तक किश्तों में लोगों के गला काटने, गोली मारने, जिंदा जला देने या बम से उड़ा देने की तस्वीरें जारी करने वाले बगदादी के आतंकवादियों ने पहली बार 175 लोगों को एक साथ मौत के घाट उतार देने की तस्वीरें जारी की हैं. ये पहली बार है जब आईएस ने इतनी बड़ी तादाद में एक साथ लोगों का कत्लेआम किया है.

Advertisement
Advertisement