scorecardresearch
 
Advertisement

निशाना एक, गोलियां 100...

निशाना एक, गोलियां 100...

बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर उनके दुश्मनों ने सरेआम एके-47 से गोलियों की ऐसी बरसात की कि पूरा इलाका तड़तड़ाहट से गूंज उठा. अब जब हमला इतना खौफनाक हो, तो दुश्मनी कितनी जबरदस्त होगी, ये समझा जा सकता है. जिला गाजियाबाद में बीच सड़क पर बेखौफ बेफिक्र अपराधियों ने मानों गोलियों की बरसात कर दी. एक अकेले शख्स को निपटाने के लिए एक साथ सौ गोलियां दागी गई. पर कमाल देखिए, गोलियों की झड़ी के बीच गोलियां खा कर भी उसकी जान बच गई. हिंदुस्तान में एके-47 से यूं सरेआम हमले की हाल के वक़्त की शायद ये पहली वारदात है.

Advertisement
Advertisement