आसमानी कहर तो अपना काम कर गई. अब जमीनी कहर की बारी है. कश्मीर की तबाही में कितने लोग मारे गए या कितने अब भी गायब हैं. ये दावे से कोई नही बता रहा. कितनी लाशें कहां पड़ी हैं या कौन कहां अब भी जिंदा फंसा है इस बारे में भी सही-सही बात कोई नहीं कर रहा. कितने गांव या बस्ती कश्मीर के नक्शे से धुल गए ये भी किसी को नहीं पता. हद तो ये है कि पानी उतरने के बाद कश्मीर की तस्वीर कैसी होगी ये तक किसी को अंदाज़ा नहीं.
Vardaat episode of 13th September 2014