गुजरात के शहर सूरत में एक पत्नी ने अपने ही पति का कत्ल करवा दिया और खुद सामने खड़ी होकर सब कुछ देखती रही. तब तक देखती रही, जब तक पति ने दम नहीं तोड़ दिया. दुनिया को दिखाने के लिए दो दिन तक इतना रोई कि देखने वालों का दिल पसीज जाए.