दुनिया में मोहब्बत के ना जाने कितने अफसाने होंगे. मोहब्बत की ना जाने कितनी खूबसूरत और बदसूरत कहानियां होंगी. लेकिन ये कहानी थोड़ा हट कर है. नाम से ही ज़ाहिर है कि इस कहानी की शुरूआत एक बदनाम गली से होती है. उस गली से जहां जहां दिन ढ़लते ही घुंघरुओं की झनकार में बाकी सारे शोर दब जाते थे और इन्हीं झनकारों के बीच उन दोनों की मोहब्बत की कहानी शुरू होती है.
Vardaat episode of 15th September 2014