वो पहले अपने शिकार को फार्म हाउस पर लाता था. फिर उसकी मर्जी से उन्हें ड्रग्स के ओवरडोज के साथ इंजेक्शन लगता. उस इंजेक्शन में ऐसी दवा होती कि इंजेक्शन लगाने के बस कुछ मिनट के अंदर ही सामने वाला बेसुध हो जाता. तब ऐसी हालत में वो उन्हें उठा कर सीधे जिंदा ही गड्ढे में दफना देता.