दहशत की सारी हदों से आगे निकलकर दुनिया को ललकारने वाले सबसे खौफनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के लिए अब बाजी पूरी तरह पलट चुकी है. सीरियाई राष्ट्रपति बशर-अल-असद के न्यौते पर पिछले तकरीबन 20 दिनों से रूस ने मध्य पूर्व के इस मुल्क का रुख किया है और आईएसआईएस को अपनी औकात अब समझ में आने लगी है.
VARDAAT EPISODE OF 17TH OCTOBER 2015 ON ISIS AND Russia OPERATION