scorecardresearch
 
Advertisement

ISIS बना सकता है 'डर्टी बम'

ISIS बना सकता है 'डर्टी बम'

इराक की एक फैक्ट्री में हुई एक चोरी की वारदात ने इस बार पूरी दुनिया को डरा दिया है क्योंकि जिस चीज की चोरी हुई है, वो एक रेडियोएक्टिव मेटेरियल है और जिस पर चोरी का शक है, वो आईएसआईएस है. ऐसे में अगर आईएसआईएस ने इस मेटेरियल के इस्तेमाल कर कोई डर्टी बम बना लिया, तो इसका अंजाम कितना खौफनाक हो सकता है, बस यही सोच-सोच कर दुनिया सहमी जा रही है क्योंकि डर्टी बम का शिकार होने पर हड्डियां तक गलने लगती हैं और लोग तिल-तिल कर मरते हैं.

Advertisement
Advertisement