शहर कोई भी हो. पेशा कैसा भी. इस शख्स ने किसी को नहीं बख्शा. शादी के नाम पर शादी से पहले ही देश भर में दुल्हनों को इसने ऐसा लूटा कि इस लूट की दूसरी मिसाल ढूंढे नहीं मिलेगी. अब जरा इनकी तारीफ के बाद इनका परिचय भी हो जाए. खुद हैदराबाद पुलिस हैरान है कि एक अकेला शख्स एक साथ डेढ़ सौ लड़कियों को चूना कैसे लगा सकता है. वो भी शादी के नाम पर. आप भी देखिए कौन है ये शख्स.