कोई कमर पर बारूद बांध कर खुद को कैसे उड़ा लेता है? कोई सामने वाले को मारने के लिए खुद मरने के लिए कैसे तैयार हो जाता है? आखिर कोई क्यों किसी के कहने भर से फिदाइन बन जाता है? इसका जवाब है जन्नत का सब्ज बाग, जिसे अल-कायदा से लेकर तालिबान और लश्कर से लेकर आईएस तक मुस्लिम नौजवानों को दिखा कर आतंक की फौज खड़ी कर लेते हैं.
vardaat episode of 24th november 2015 on why youths are turning into terrorists and isis plan