बस, यूं समझ लीजिए कि ये काम तो चोरी का करते हैं, लेकिन टशन ऐसी रखते हैं कि करीब से देखें तो बॉलीवुड के हीरो भी शर्मा जाएं. महंगी और आलीशान गाड़ियों में घूमना, चोरी के लिए भी अपने साथ ड्राइवर लेकर चलना और एक शहर से दूसरे शहर की दूरी फ्लाइट से तय करना इन चोरों का शगल बन चुका है.