रिश्तों के जाल में उलझी हाल के वक्त की ये एक ऐसी कहानी जो न मालूम कब तक सुनी और सुनाई जाती रहेगी. एक मां अपनी सगी बेटी को दुनिया के सामने अपनी बहन बताती है और इसके बाद उस बेटी को उसी मां के सौतेले बेटे से प्यार हो जाता है, फिर मां पर अपनी उसी बेटी के कत्ल का इल्जाम लगा जाता है.