बेटी होने की इतनी बड़ी सजा शायद ही किसी मां ने अब तक अपने बच्चे को दी होगी. दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में पति से झगड़ा होने के बाद एक महिला अपनी दो छोटी सी बच्चियों को भूख से तड़पता छोड़ गई. कुछ दिनों बाद जब पड़ोसियों को घर से बदबू आई तो देखा कि......