वो एक ऐसा सायको किलर है, गूगल पर जिसका नाम टाइप करते ही उसके किस्सों से पन्ने भर जाते हैं, लेकिन इस सायको किलर को अपनी इन करतूतों पर अफसोस नहीं, बल्कि फख्र है. इसीलिए जब कभी पुलिस उससे पूछताछ करती है, वो सीधे उन अफसरों को अपना नाम गूगल में खोजने की सलाह दे देता है.