रियो ओलंपिक की उड़ान भरने से ऐन पहले अचानक एक खबर आती है कि जिस सुशील कुमार को पछाड़ कर नरसिंह यादव ओलंपिक में दांव आजमाने जा रहे थे, वो डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. यानी उन्होंने ऐसी दवाओं का सेवन किया है, जो प्रतिबंधित हैं. नरसिंह के मुताबिक वे साजिश का शिकार हुए हैं. आखिर क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें 'वारदात'.
vardaat episode of 27th july 2016 on wrestler narsingh yadav conspiracy for rio olympic