गुड़गांव में दो IPS अफसर एक-दूसरे से लड़े रहे हैं. एक रेप केस की तफ्तीश को ले कर यह मामला शुरू हुआ. एक तरफ कमीश्नर और उनकी बेदाग वर्दी और दूसरी तरफ उनके मातहत काम करने वाली ज्वाइंट कमीश्नर हैं. इस मामले में सूबे के सबसे बड़े पुलिस अफसर को दखल देना पड़ा है.
vardaat episode of 29th september 2015 on ips officers fighting for investigation in a rape case at gurgaon