scorecardresearch
 
Advertisement

सातवें सिर के साथ ISIS का सातवां वीडियो

सातवें सिर के साथ ISIS का सातवां वीडियो

खौफ और आतंक का नया नाम बन चुके आईएआईएस ने पिछले ही हफ्ते दो जापानी नागरिकों को बंधक बनान के बाद उनके वीडियो जारी किए थे. वीडियो के साथ धमकी की गई कि अगर जापान सरकार उन्हें 1200 करोड़ रुपये दे तो वो दोनों को छोड़ देंगे, दोनों के सिर कलम कर दिए जाएंगे. मोहलत बीत गई, जापान सरकार ने ना तो पैसे दिए और ना ही आतंकवादियों की बाकी मांगें मानती है. अंजाम फिर वही खूनी वीडियो सामने आया.

Vardaat episode of 2nd February 2015

Advertisement
Advertisement