वैसे तो इस दुनिया में शायद ही ऐसा कोई रिश्ता बचा हो जिसका खून ना हुआ हो. मगर ये सच जानने के बाद भी मन मानने को तैयार नहीं होता कि कोई मां-बाप अपने ही हाथों से अपने जवान बेटे का कत्ल कर सकते हैं. मगर आप उस मां-बाप की नफरत की इंतेहा को क्या कहेंगे जो पहले अपने जिगर का खून करते हैं और फिर अपने उसी जिगर के 25 टुकड़े कर डालते हैं.
Vardaat episode of 31st January 2015